आधार कार्ड बनाने की इकाई स्थापित करने हेतु मिलेगा ऋण
राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये आधार कार्ड बनाने की इकाई स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। युवाओं से अपील की गई है कि वे मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में ऋण प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं। इसके लिये ऐसे सभी इच्छुक युवा जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष है तथा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पाँचवी उत्तीर्ण है, वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जन्म प्रमाण-पत्र, फोटो पहचान पत्र, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कक्षा पाँचवी की अंक सूची) एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य रहेगा।
रवि
रवि