ट्रेन में छूटा पैसों और गहनों से भरा बैग
मंगलवार को गाड़ी संख्या 22943 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस के एस-4 कोच में एक यात्री अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। उनका पीएनआर नंबर 8327125367 था और वे सीट नंबर एस-4 की 7 एवं 8 पर सफर कर रहे थे। उज्जैन स्टेशन पर उतरने के कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया है।
यात्री ने तुरंत स्टेशन पर मौजूद टीई से संपर्क किया, जिन्होंने ट्रेन में मौजूद टीटीई से बात की। तत्परता दिखाते हुए, टीटीई ने लाखों रुपए के गहने, महंगे मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए कैश से भरे बैग को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया और उसे देवास स्टेशन मास्टर के सुपुर्द कर दिया।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि, यात्री ने उज्जैन स्टेशन पर ऑन-ड्यूटी टीई नानक सिंह को सूचना दी कि, उनका बैग उनकी सीट के पास छूट गया है। इस पर सिंह ने तुरंत पुणे-इंदौर एक्सप्रेस में कार्यरत टीटीई का पता लगाकर उनसे संपर्क किया और बैग की तस्वीर भी उन्हें भेजी।
ट्रेन में मौजूद ऑन-ड्यूटी टीटीई ने बैग को देवास स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक के सुपुर्द करवा दिया। इसके बाद संबंधित यात्री को अवंतिका एक्सप्रेस से देवास भेजा गया, जहां उन्हें उनका बैग सुरक्षित वापस सौंप दिया गया।
यात्री ने बताया कि, बैग में लगभग डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल फोन, 12,000 रुपए कैश और सोने के गहने थे। अपना बैग सुरक्षित रूप से सभी सामान सहित वापस मिलने पर उन्होंने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना की। साथ ही, इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले उज्जैन स्टेशन पर ऑन-ड्यूटी टीई नानक सिंह की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।