मर्डर में बदला मारपीट का मामला, एक की मौत
उज्जैन में करीब 19 दिन पहले सड़क पर जन्मदिन मना रहे बदमाशों को मना करने पर उन्होंने गौड़ परिवार के लोगों पर हमला कर दिया था। इसमें पांच लोग घायल हुए थे। घटना के बाद मंगलवार रात को घायलों में से एक 59 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुधवार को परिवार के लोगों ने शव पुलिस कंट्रोल रूम और सीएम कार्यालय पर रखकर प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
उज्जैन में 31 जनवरी की रात रहवासियों और जन्मदिन मनाने वाले युवकों के बीच जमकर हथियार चले थे। डीजे की धुन पर जन्मदिन मना रहे बदमाशों को रोकने पर हुआ विवाद मारपीट और अब एक घायल की मौत के बाद हत्या में तब्दील हो चुका है।