महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई हेतु गऊघाट फिल्टर प्लांट पर किया जा रहा फिल्टर मीडिया बदलने का कार्य
उज्जैन- शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल सप्लाई हो एवं प्रत्येक घर तक साफ एवं स्वच्छ पानी पहुंचे यही पीएचई विभाग का मूल कार्य है यह बात बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गऊघाट स्थित पीएचई फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान कही गई। महापौर द्वारा पूर्व में गऊघाट फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए थे कि पानी की शुद्धता के लिए फिल्टर प्लांट पर फिल्टर मीडिया बदला जाए जिसके क्रम में विभाग द्वारा गऊघाट फिल्टर प्लांट पर फिल्टर मीडिया बदलने का कार्य किया जा रहा है जिससे शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई होगा। महापौर द्वारा बुधवार को गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया जाकर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया।