महापौर ने किया निगम मुख्यालय में भोजन टाइम के बाद विभागों का औचक निरीक्षण अनुपस्थित कर्मचारीयों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
उज्जैन- बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर भोजन हेतु निर्धारित समय के पश्चात विभागों का औचक निरीक्षण किया गया जहां देखने में आया कि अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी अपनी सीट पर उपस्थित नहीं थे साथ ही भोजन अवकाश का समय दोपहर 1:30 से 2:00 तक तय किया गया है उसके पश्चात भी देर तक अनुपस्थित होते हैं,जिस पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए बुधवार को नववर्ष के अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने हेतु पहुंचे जहां विभागों में देखने में आया की भोजन अवकाश के तय समय के पश्चात भी कर्मचारी अनुपस्थित थे जिस पर महापौर द्वारा अपर आयुक्त को निर्देश दिए गए कि जो कर्मचारी अनुपस्थित थे एवं जो समय पर नहीं आते हैं उन्हें नोटिस जारी किए जाए, नगर निगम में प्रतिदिन नागरिकगण एवं हितग्राही विभागों में जानकारी के लिए पहुंचते हैं समय पर उन्हें जानकारी उपलब्ध हो एवं विभाग की कार्यवाही समय में संपादित हो इस हेतु कार्य होना चाहिए