top header advertisement
Home - उज्जैन << पाले से फसलों की सुरक्षा हेतु किसान भाईयों को सलाह

पाले से फसलों की सुरक्षा हेतु किसान भाईयों को सलाह


उज्जैन- उप-संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान भाईयों को पाले से फसलों की सुरक्षा एवं सर्तकता हेतु आवश्यक सलाह दी गई है। इसके अनुसार पाला का पूर्वानुमान इस प्रकार लगाया जा सकता है कि जिस दिन आकाश पूर्णतया साफ हो, वायु में नमी की अधिकता हो, कड़ाके की सर्दी हो, सायंकाल के समय वायु में तापमान ज्यादा कम हो एवं भूमि का तापमान शून्य डिग्री सेंटीग्रेट अथवा इससे कम हो जाए, ऐसी स्थिति में हवा में विद्यमान नमी, जलवाष्प संघनीकृत होकर ठोस अवस्था में (बर्फ) परिवर्तित हो जाता है। इसके साथ ही पौधों की पत्तियों में विद्यमान जल संघनित होकर बर्फ के कण के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं जिससे पत्तियों की कोशिका भित्ती क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे पौधों की जीवन प्रक्रिया के साथ-साथ उत्पादन भी प्रभावित होता है।

Leave a reply