निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु जिला पंचायत / जनपद पंचायत में आयोजित होंगे निःशक्तता शिविर
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार उज्जैन जिले की जनपद पंचायत/जिला पंचायत में निःशक्तता शिविर का आयोजन दिनांक 03/01/2025 को जिला पंचायत उज्जैन, 04/01/2025 को जनपद पंचायत घट्टिया, 06/01/2025 को जनपद पंचायत महिदपुर, 07/01/2025 को जनपद पंचायत खाचरौद, 08/01/2025 को जनपद पंचायत बड़नगर और 09/01/2025 को जनपद पंचायत, तराना में किया जा रहा है। निःशक्तता शिविर में निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा शिविर स्थल पर ही समय प्रातः 10:00 से सायं 04:00 बजे तक निःशक्ततजनों के प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे।