top header advertisement
Home - उज्जैन << कई बार की शिकायत पर कस्तूरी बाग में 10 साल बाद भी नल कनेक्शन नहीं

कई बार की शिकायत पर कस्तूरी बाग में 10 साल बाद भी नल कनेक्शन नहीं


कानीपुरा रोड स्थित कस्तूरी बाग कॉलोनी को बने 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इसके बावजूद यहां अब तक पीएचई की लाइन नहीं आ पाई है। इस कारण आज भी कॉलोनी में नल कनेक्शन नहीं है। इसके चलते कॉलोनीवासियों को बाहर स्थित सुलभ शौचालय के पानी का उपयोग करना पड़ता है। सुलभ शौचालय के बाहर लगे नल के सामने लोग पानी भरने के लिए कैन लगाकर खड़े रहते हैं व पीने के लिए पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। इस कॉलोनी में 70 से 80 परिवार रहते हैं व इन्होंने बताया कि पिछले कई साल से नल कनेक्शन के लिए शिकायत कर रहे हैं।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि वे तो पीएचई द्वारा निर्धारित राशि जमा करके नल कनेक्शन करवाना चाहते हैं, जिसके लिए सभी लोग सहमत है, लेकिन पीएचई काम करने तैयार नहीं है। यह कॉलोनी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की थी, जिसे 4 साल पहले निगम को हैंडओवर किया गया।

कई बार विधायक, स्थानीय पार्षद और पीएचई अधिकारियों को बताया जा चुका है। नल कनेक्शन के लिए दस्तावेज पूरे होने के बावजूद हमारी व्यवस्था नहीं की जा रही। मामले में जल व सीवरेज कार्य प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा कि शहर में कॉलोनी की संख्या बढ़ने से नल कनेक्शन की प्रक्रिया रुकी हुई है। शहर के नागरिकों को पानी अवश्य मिलेगा व परेशानी को दूर करने की कोशिश की जाएगी।

Leave a reply