उज्जैन के कॉसमॉस मॉल में सर्चिंग
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी और पुष्पा-2 फिल्म के दौरान लगातार आ रही भीड़ को देखते हुए उज्जैन बम निरोधक दस्ता की 10 सदस्य टीम ने पीवीआर सहित पूरे मॉल की सघन चेकिंग की। हालांकि पुलिस को कुछ नहीं मिला लेकिन देशभर में कई जगहों पर फिल्म के शो के दौरान हुई घटना को लेकर पुलिस सुरक्षा बरत रही है।
बीडीएस टीम प्रभारी निरीक्षक महेश शर्मा ने बताया कि, पुष्पा-2 मूवी को लेकर पीवीआर में सुबह से शाम तक सभी शो फूल नजर आ रहे हैं। कई जगह पुष्पा-2 मूवी को लेकर भगदड़ देखने को मिली है। इसके लिए आज नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल के शोरूम सहित पीवीआर का बीडीएस टीम ने सघन चेकिंग की। यहां पर भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे पार्किंग, प्ले जोन की भी चेकिंग की गई। सर्चिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिली।
हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा-2 मूवी में आ रही भीड़ के चलते कई जगह हंगामे की स्थित बनी है। उज्जैन में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर बीडीएस की टीम ने उज्जैन के सिनेमा घर पीवीआर में सर्चिंग की। इस दौरान डॉग खली के साथ 10 लोगों ने पूरे मॉल की चेकिंग की।