CM का फोटो रखकर अंगारेश्वर मंदिर में पूजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉ मोहन यादव का एक वर्ष पूरा हो चूका हैं। उज्जैन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। कुछ लोग लड्डू बांट रहे है तो वही कुछ लोगों ने प्रसिद्ध अंगारेश्वर मंदिर पर सीएम का फोटो भगवान के पास रखकर लघु रूद्राभिषेक करवाया।
13 दिसंबर 2023 को भाजपा ने उज्जैन के डॉ. मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपी थी। जिसके बाद उज्जैन में बड़ा जश्न मनाया गया था। दरअसल उज्जैन का होने के चलते शहर में सीएम मोहन यादव के लिए लोगों ने मिठाई बटवाई। वही उनका फोटो भगवान अंगारेश्वर के पास रखकर पुजारियों द्वारा अभिषेक-पूजन रखकर उनके सीएम पद पर बने रहने और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजन करवाया गया।