विश्व को कर्तव्य का बोध कराती है गीता -डॉ. गौर
बिछड़ौद | स्वर्गीय नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय घट्टिया में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गीता जयंती पर कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ प्राचार्य डॉ शेखर मैदमवार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। संबोधित करते हुए डॉ मैदमवार ने कहा कि श्रीकृष्ण की श्रीमद् भागवत गीता में दी गई शिक्षाओं को अपना कर हम विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं। डॉ. राजेश गौर ने कहा कि हम भारतीयों को प्रेरणा के लिए पश्चिम की ओर देखने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हमारे पास गीता जैसा राष्ट्रीय ग्रंथ है, जो संपूर्ण विश्व के नागरिक को कर्तव्य की दिशा का बोध कराता है।