top header advertisement
Home - उज्जैन << रसीद कट्टा बनाकर आवारा मवेशी को छोड़ने के आरोप में एक कर्मचारी निलंबित व दो की सेवा समाप्त

रसीद कट्टा बनाकर आवारा मवेशी को छोड़ने के आरोप में एक कर्मचारी निलंबित व दो की सेवा समाप्त


6 से 7 साल पहले नकली रसीद कट्टा बनाकर आवारा मवेशी को छोड़ने के मामले में तीन निगम कर्मचारियों पर आरोप लगा था, जिस पर लोकायुक्त तक जांच की जा रही थी। अब जाकर कार्यवाही होते हुए एक कर्मचारी को निलंबित व दो की सेवा समाप्त कर दी गई है।

न्यायालय में चालान पेश होने पर निगम के वाहन शाखा प्रभारी उमेश सिंह बैस को निलंबित किया गया है व विनियमित कर्मचारी जितेंद्र थनवार की सेवा समाप्त की गई है। साथ ही इंदौर निगम में पदस्थ स्वास्थ्य निरीक्षक चंद्रप्रकाश दुबे पर कार्यवाही के लिए इंदौर निगम को पत्र भेजा गया है। इन तीनों कर्मचारी पर नकली रसीद कट्टा बनाकर मवेशियों को छोड़ने के नाम पर अवैध रूप से कमाई करने के आरोप लगे थे ।

Leave a reply