top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में पहली बार इंटरनेशनल चेस कॉम्पिटिशन

उज्जैन में पहली बार इंटरनेशनल चेस कॉम्पिटिशन


उज्जैन के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पहली बार उज्जैन नगर में फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटेड रैपिड शतरंज टूर्नामेंट होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चेस एंड हॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा आयोजित की जा रही है।

टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. एके पाल ने बताया कि 21 और 22 दिसंबर को होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के लिए एक लाख पच्चीस हजार रुपए के नकद पुरस्कार रखे गए हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल्स भी प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा का आयोजन स्टेनफोर्ड इंटरनेशलन स्कूल में होगा।

स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 19 दिसंबर तय की गई है। 4 साल से लेकर 80 साल तक के खिलाड़ी इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भारत के साथ अन्य देशों के शतरंज खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Leave a reply