विक्रम रायफल और पिस्टल शूटिंग सेंटर शुरू करेगा
विक्रम विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद कक्ष में क्रीड़ा समिति की बैठक हुई। बैठक में बीपीईएस एवं एमपीईएस कोर्स की लेब तथा खेलों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनका लाभ संपूर्ण विक्रम परिक्षेत्र के खिलाड़ियों को होगा। रायफल और पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता भी होगी। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चावरे के प्रयास ओलंपिक के आधुनिक खेलों में शुमार और आकर्षक एवं लोकप्रिय खेल शूटिंग को विक्रम विश्वविद्यालय के खेलों में जुड़वाने में सफल रहे। खिलाड़ियों की ट्रॉयल के लिए कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, निदेशक डॉ. वीरेंद्र चावरे एवं डॉ. भूषण केकरे द्वारा शूटिंग सेंटर का अवलोकन किया गया।
डॉ. वीरेंद्र चावरे के अनुसार शूटिंग खेल के जुड़ने से खिलाड़ियों को एक प्लेटफॉर्म प्राप्त होगा और वे राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी इस शूटिंग खेल में (10 मीटर की दूरी, रायफल और पिस्टल) प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। इसमें संभाग स्तर पर चयनित खिलाड़ी सीधे ऑल इंडिया स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। बैठक में कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र चावरे, प्रो. गीता नायक, प्रो. हरीश व्यास, डॉ. शेखर मेदमवार, डॉ. सलिल सिंह, डॉ. श्वेता भल्ला, डॉ. जीवन सिंह, जयेश तोमर आदि मौजूद थे।