बिना योजना रोड निर्माण का काम शुरू
मास्टर प्लान के अंतर्गत दो तालाब से इंदौर रोड को जोड़ने के लिए हो रहा रोड निर्माण कार्य बिना किसी नियमों के मनमुताबिक चल रहा है, जिसका खामियाजा इस निर्माण में तोड़े जाने वाले मकान के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। पूरे निर्माण में 96 मकानों पर निगम की जेसीबी चलने वाली है, जिनमें से कई मकान पूरे तोड़े जाने हैं।
जब प्रस्ताव तैयार किया गया था तब बताया गया था कि जिनके मकान पूरे जा रहे हैं उन्हें पहले रहने के लिए जगह दी जाएगी, फिर घर तोड़ें जाएंगे व मुआवजा नहीं मिलेगा। साथ ही जिनके मकान का कुछ हिस्सा जा रहा है, उन्हें कोई मुआवजा या लाभ नहीं मिलेगा। इस रोड निर्माण को लेकर पहली कार्रवाई में 13 मकानों पर निगम की जेसीबी चली, इनमें से एक मकान पूरा जा रहा है लेकिन यहां रहने वालों को कोई ठिकाना निगम द्वारा नहीं दिया गया।
बिना व्यवस्था किए निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच जब विस्थापन के लिए जगह जरूरी है, तो उसे लेकर कार्य नहीं किया गया। लोगों को नए आवास दिए बिना ही उनके मकानों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। सोमवार को 13 मकानों पर कार्रवाई हुई, उनमें से कुछ पूरे मकान भी गए।
आगे होने वाली कार्रवाई में पीएम आवास योजना के तहत बने मकान भी शामिल है, शासन के रुपयों से बने मकानों को अब प्रशासन तोड़ रहा है। इसके साथ ही मकान मालिकों के घर तो तोड़े जा रहे हैं लेकिन जमीन बेचने वाले कॉलोनाइजर पर एफआईआर तो छोड़े किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
बालाजी परिसर और अमरदीप नगर कॉलोनी के मकानों पर हुई कार्रवाई
पूरे रोड निर्माण में 96 मकान आ रहे हैं, इनमें से अभी केवल 13 को नोटिस देकर कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई भी निर्माण के साथ ही आगे बढ़ रही है। यह 13 मकान बालाजी परिसर और अमरदीप नगर कॉलोनी में आते हैं, जो कि अवैध है। इसके साथ ही निगम द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी मकानों पर कार्रवाई की गई, लेकिन यहां अवैध कॉलोनी काटने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
रहवासी बोले- प्रजापति और राठौड़ ने काटी कॉलोनी सड़क निर्माण में तोड़े जा रहे मकान के मालिक फूलचंद्र प्रजापति के परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन उसमें मकान खाली करने की कोई तारिख नहीं थी। इसके साथ पड़ोस में ही रहने वाली रेणु प्रजापत का पूरा मकान तोड़ा जा रहा है लेकिन अब तक रहने की कोई जगह नहीं दी गई।
हम बालाजी परिसर में रहते हैं और यह कॉलोनी नरेंद्र राठौड़ द्वारा काटी गई थी। पीएम आवास योजना के हितग्राही कृष्णा बाई और अनिल प्रजापत ने बताया कि उन्होंने दो साल पहले से योजना की राशि मकान बनाया था लेकिन अब मकान का अधिकांश हिस्सा तोड़ा जा रहा है। हम अमरदीप कॉलोनी में रहते हैं और अंबाराम प्रजापत ने कॉलोनी काटी थी।
निगम व प्रशासन व्यवस्थाओं की उड़ा रहे धज्जियां नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि निगम और जिला प्रशासन नागरिकों को मिलने वाले संरक्षण की धज्जियां उड़ा रहा है। आवास एक मूलभूत आवश्यकता है, ऐसे में यह लोग मिलकर लोगों से वही छीन रहे हैं। यह किस तरह का विकास है, जो लोगों का गला काट रहा है।
अवैध कॉलोनी के संबंध में करेंगे कार्रवाई
^जिनका पूरा आवास जा रहा है, उन्हें आवास दिए जाएंगे। हमारे द्वारा सर्वे किया जा चुका है, अगर ऐसी समस्या आ रही है तो जरूर दूर करेंगे। प्रस्ताव शासन को भेजा है। अवैध कॉलोनी के संबंध में भी जरूर कार्रवाई की जाएगी। आशीष पाठक, निगम आयुक्त