top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल हितैषी ग्राम पंचायत पहल के तहत किशोर बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

बाल हितैषी ग्राम पंचायत पहल के तहत किशोर बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया


उज्जैन- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री साबिर अहमद सिद्दीकी के द्वारा जानकारी दी गई कि महिला एवं बाल विकास तथा जिला पंचायत के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्य योजना के उद्देश्यों एवं सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उज्जैन एवं घट्टिया विकासखण्ड की 20 ग्राम पंचायतों को बाल मित्र पंचायत बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में ग्राम पंचायत की 43 बालिकाओं के वजन और उॅचाई के साथ हिमोग्लोबिन, आँखों की जाँच और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत परामर्श प्रदान‍ किया गया। जिन बालिकाओं में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई उन्हें फोलिक एसिड की गोलियां प्रदान की गई। इस दौरान डॉ.कौस्तुभ देशपाण्डे, डॉ.प्रियंका जयार, डॉ.खुशबु जाटवा, डॉ.श्वेता शर्मा, श्री सुनील परमार, पर्यवेक्षक श्रीमती नीतू साध एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद थी।

Leave a reply