शीत ऋतु के दृष्टिगत आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय परिवर्तित
उज्जैन- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री साबिर अहमद सिद्दीकी के द्वारा जानकारी दी गई कि शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय प्रात: 09 बजे से परिवर्तित कर प्रात: 10 बजे से निर्धारित किया गया है। उक्त आदेश 13 दिसंबर से प्रभावशील होकर आगामी 15 फरवरी 2025 तक प्रभावशील रहेगा।