कौशल एवं तकनीकी विकास योजना अंतर्गत उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित
उज्जैन- जिला हाथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिये कौशल एवं तकनीकी विकास योजना अंतर्गत हाथकरघा / हस्तशिल्प क्षेत्र से संबंधित 20 बुनकर / शिल्पियों को समिति / समूह/उद्यमी / अशासकीय संस्था एवं शासकीय संस्था द्वारा चयन कर जिला स्तर पर योजना नियमानुसार 90 प्रतिशत प्राप्त अनुदान राशि से संबंधित ट्रेड के अंतर्गत उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन पत्र सह प्रस्ताव आमंत्रित है। आवेदक संस्था/समूह/बुनकर / शिल्पी विगत 03 वर्षों से हाथकरघा / हस्तशिल्प के माध्यम से स्वंय के व्यापार व्यवसाय में संलग्न होने चाहिए। उक्तानुसार उपकरण प्रदाय हेतु संबंधित इच्छुक संस्था / समूह आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव जिला हाथकरघा कार्यालय, जिला पंचायत परिसर दमदमा उज्जैन में दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को समय 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं।