top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरु पूर्णिमा पर होगी महाप्रभुजी की चरण वंदना

गुरु पूर्णिमा पर होगी महाप्रभुजी की चरण वंदना


उज्जैन | श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला एवं युवा मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पर जगत् गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी की बैठकजी पर सेवा में पहुंचकर महाप्रभुजी को धोती, उपरणा, सामग्री भेंट धराकर गुरु के प्रति चरण वंदना की जाएगी। साथ ही श्री वल्लभ वैष्णव महिला मंडल द्वारा श्री वल्लभ साखी का सामूहिक पाठ किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि 21 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे श्री महाप्रभुजी बैठक, मंगलनाथ रोड पर महाप्रभुजी की चरण वंदना (अपरस सेवा) की जाएगी। तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा श्री वल्लभ साखी का सामूहिक पाठ सांय 6 बजे से किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसादी वितरण होगी।

Leave a reply