होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम ने रामघाट पर डूब रही युवती को जीवित बचाया शिप्रा का जलस्तर बढ़ने पर 40 श्रद्धालुओं एवं वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
उज्जैन- संभाग में लगातार हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर दो दिवस से
लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह 9 बजे के करीब शिप्रा नदी के रामघाट पर पुलिस चौकी के सामने स्नान
कर रही छतरपुर निवासी युवती संगीता पति कृष्ण कुमार सेन एकाएक गहरे पानी में डूबने लगी। युवती को
डूबता देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवान महेश सोलंकी द्वारा तत्काल नदी में उतरकर डूब रही
युवती को जीवित बचाया गया।