विधायक श्री मालवीय और कलेक्टर श्री सिंह ने घट्टिया में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया
उज्जैन- बुधवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय और
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने घट्टिया के शासकीय स्व.नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रांगण में
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत पौधारोपण किया। विधायक, कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों
तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में आम, अशोक, जामुन और नीम के पौधे रोपे गये।
कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत
शुभारम्भ किया गया। विधायक श्री सतीश मालवीय ने कार्यक्रम में कहा कि जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’
अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी ने संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश
में साढ़े पांच करोड़ से अधिक पौधे लगाये जायेंगे। उज्जैन में 10 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। इसके
लिये सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होगा। सभी के सहयोग से यह अभियान सफल हो सकेगा। यह
हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। विधायक श्री
मालवीय ने कहा कि जनपद पंचायत कार्यालय के प्रांगण और ग्राम पंचायतों में ऐसे स्थान जो खाली हैं,
वहां अधिक से अधिक पौधे लगाये जायें। पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल पालकों की तरह ही की जाये।
सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधों के आसपास ट्री-गार्ड लगाये जायें।