ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत
बीती रात चंबल नदी के पुल पर दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर से नीमच जा रहे ट्रक क्र RJ 09 GC 0531 जिसमें लोहे के एंगल-गाडर आदी भरे थे। नागदा चंबल नदी के पुल पर रात 2:30 बजे सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर मुरादखान पिता नफीस खान उम्र 39 निवासी चित्तौड़ कि मौत हो गई। ट्रक में मौजूद क्लीनर बिलाल एहमद पिता छुट्टन उम्र 34 घायल हो गया।