top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह ने तराना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौध-रोपण की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर श्री सिंह ने तराना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौध-रोपण की समीक्षा बैठक ली


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को तराना  में एसडीएम कार्यालय के
सभाकक्ष में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किये जा रहे पौध-रोपण की समीक्षा की। कलेक्टर ने
बैठक में कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान जुलाई माह में प्रारम्भ हुआ है। अभियान के तहत
विभिन्न अशासकीय संगठनों को भी शामिल किया गया है। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि यह महज
औपचारिकता न रहे।
  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा आवश्यक यह है कि पौधों का विकास हो रहा है
अथवा नहीं। पौध-रोपण के पश्चात उनकी देखरेख जिम्मेदार लोगों द्वारा की जाये। पौधों के आसपास ट्री-
गार्ड अवश्य लगवाये जायें, ताकि वे नष्ट न हों। यह व्यवस्था सभी जगह आवश्यक रूप से की जाये।

Leave a reply