आईटीआई ऑन व्हील बनायेगा विद्यार्थियों को कौशल सम्पन्न: कौशल विकास मंत्री श्री टेटवाल विश्व युवा कौशल दिवस पर अनेक गतिविधियों का आयोजन
उज्जैन- कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने विश्व युवा कौशल दिवस
पर आईटीआई गोविन्दपुरा में आईटीआई ऑन व्हील को रवाना किया। यह वाहन दूरस्थ एवं वंचित वर्ग के
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, ग्राम चौपाल, हाट-बाजार एवं स्थानीय स्कूलों में पहुँचकर आईटीआई का प्रचार-प्रसार
करेगा।
श्री गौतम टेटवाल विश्व युवा कौशल दिवस पर संभागीय आईटीआई गोविन्दपुरा में आयोजित
विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुये और छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने देश के विकास में
आईटीआई का योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशिक्षित युवा विभिन्न ट्रेड्स में निपुण होकर न
केवल अपने परिवार बल्कि देश के विकास में योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस
उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का अवसर है। इस दिन सभी शासकीय आईटीआई के छात्र-छात्रों ने
पौध-रोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर इसे और अधिक प्रासंगिक बना दिया है। सभी छात्र-छात्राअें ने
प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया है। इससे विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ेगी।