top header advertisement
Home - उज्जैन << जन-समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता से किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ यादव

जन-समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता से किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ यादव


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में नए संकल्प के साथ विकास का क्रम निरंतर जारी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका
विश्वास को अंगीकार करते हुए हम सभी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और
प्रशासनिक अधिकारी शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाएं। जन सामान्य की
मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ बिना विलंब के किया
जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन के आस्था गार्डन में आयोजित जन-संवाद शिविर को समत्व भवन से
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिविर में उपस्थित नागरिकों
से संवाद कर उनके समस्याएं जानी और उनके निराकरण के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

Leave a reply