एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में उज्जैन के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ
उज्जैन- एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जापान के कावासाकी शहर में होने वाली एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मध्यप्रदेश के तीनों ही खिलाड़ी उज्जैन के रहने वाले है और विपरीत परिस्थियों में ग्रामीण इलाकों से करीब 30 किमी दूर से आकर उज्जैन में प्रेक्टिस कर अपनी जगह बनाई है। तीनों खिलाड़ी एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगें।