श्रावण मास की प्रथम सवारी 22 जुलाई को निकाली जायेंगी
उज्जैन- श्रावण मास की प्रथम सवारी 22 जुलाई को निकाली जायेंगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान बाबा महाकाल की श्रावण-भादौ मास में सवारियां निकाली जाती हैं। इस बार पहली सवारी के दौरान ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर जनजातीय नृत्य दल के समूह भी सवारी में सम्मिलित होगें। श्रावण मास में निकाली जाने वाली सवारी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।