मंगलवार की रात को मोहर्रम का जुलूस निकला गया, मोहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुये
उज्जैन- मंगलवार की रात को मोहर्रम का जुलूस निकला गया। मोहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुये। जुलूस में बड़ेसाब और नकाबसाब को निकाला गया। जुलूस की शुरूआत मंगलवार रात को हुई जो बुधवार सुबह गोपाल मंदिर पर पहुंचा था। जुलूस गीता कॉलोनी के बड़ेसाब के इमाम बाड़े से तड़के निकला और जुलूस निकास चौराहा, नई सड़क, फव्वारा चौक, दौलत गंज आदि पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग होते हुये इमाम बाड़े पर समाप्त हुआ। जुलुस में बड़ी संख्या में महिलायें भी सम्मिलित। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जुलूस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।