अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने खुद को भगवान बताने वाले साधु-संतों पर नाराजगी जताई है
उज्जैन- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने खुद को भगवान बताने वाले साधु - संतों पर नाराजगी जताई है। जो साधु-संत स्वयं को भगवान बताते है। उन पर कार्यवाही होगी। रविंद्र पुरी महाराज उज्जैन पहुंचे और उन्होंने कहा कि आजकल ऐसा ट्रेंड चला है कि हर कोई अपने आप को उपासक-पुजारी नहीं, भगवान बता रहा है। जो साधु-संत स्वयं को ब्रह्मा, विष्णु, महेश और राम कह रहे हैं। ऐसे संतों पर कार्रवाई होना अति आवश्यक है। जो साधु-संत अपने आप को भगवान बता रहे है उनको प्रयागराज में होने वाले कुंभ में भूमि नहीं दी जायेंगी।