मोहर्रम के जुलूस में बड़ी संख्या में पहुंचा मुस्लिम समाज:महिलाएं भी शामिल हुई
उज्जैन में मोहर्रम का जुलूस निकला, बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल , देर रात से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए थे। इस दौरान बड़ेसाब और नकाबसाब को जुलूस के दौरान निकाला गया।
मंगलवार रात से शुरू हुआ मोहर्रम का जुलूस बुधवार सुबह 11 बजे तक गोपाल मंदिर पहुंचा था। गीता कॉलोनी के बड़े साब के इमाम बाड़े से तड़के निकलने वाला जुलूस निकास चौराहा, नई सड़क. फव्वारा चौक. दौलत गंज, तोपखाना,लोहे का पुल, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, कमरी मार्ग होते हुए इमाम बाड़े पर खत्म होगा।जुलुस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।