top header advertisement
Home - उज्जैन << 11वी का छात्र लापता, परिवार ने कहा अपहरण हुआ

11वी का छात्र लापता, परिवार ने कहा अपहरण हुआ


उज्जैन विक्रम नगर के गांधी नगर में रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र सोमवार शाम को जिम जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद रात तक वापस लौटकर नही आया। परिजनों ने सभी तलाशने के बाद पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज किया है। परिवार का कहना है कि छात्र का अपहरण हुआ है। पुलिस ने छात्र के नाबालिग होने से अपहरण का केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

नागझिरी थाना क्षेत्र विक्रम नगर के गांधी नगर में रहने वाले सतीश वाघेला 17 वर्षीय पुत्र सौरभ वाघेला सोमवार शाम को पांच बजे महानंदा नगर स्थित जिम जाने के लिए निकला था और इसके बाद वापस नही लौटा। देर रात तक सभी जगह तलाशने के बाद उसके पिता सतीश ने देर रात को नागझिरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि सौरभ का तीन लोगों ने अपहरण किया है और उनसे बदले में 10 हजार रुपए की मांग की है। सौरभ भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्र है। पुलिस का कहना है कि छात्र नाबालिग है इसलिए अपहरण का केस दर्ज किया है। छात्र का दोपहर तक कोई पता नही चला था। पुलिस हर एंगल से मामले में जांच कर रही है।

 

Leave a reply