15 दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
केंद्र सरकार की एडिप योजना में क्षेत्र के दिव्यांगजनों को मंगलवार को बैटरी चालित ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण वितरित किए गए। बीते मार्च महीने में कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लिए एक दिवसीय परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था।
स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि शिविर में कुल 65 हितग्राहियों ने परीक्षण कराया। जिसमें से 48 दिव्यांगो का चयन हुआ था। इन हितग्राहियों 13.60 लाख रुपए लागत से बैटरी से चलने वाली 24 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 3 व्हील चेयर , 6 ट्राई साइकिल, 2 स्मार्ट स्टिक, 4 कृत्रिम पैर, 4 कृत्रिम हाथ, 2 वाकर, 6 बैसाखी एवं 2 सामान्य स्टिक चयनित दिव्यांगो के लिए आए।
15 हितग्राहियों को आज मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। शेष समान जल्दी ही वितरित किए जाने बात कही गई है। वितरण के दौरान लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन अशोक बिसानी, विनय राज शर्मा, मुकेश राठौर,अनुज कांठेड, आनंद पोरवाल, अप्रतिम सुराना, हर्शल धाकड़, शुभम सकलेचा, महेशचन्द्र राठौर, विप्लव चौहान मौजूद रहे।