गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
उज्जैन के नागदा से 16 किमी दूर उन्हेल तहसील के मालीखेड़ी में गांव गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोपहर में तीन बजे करीब 8 से 10 बच्चे मालीखेड़ी गांव से बाहर स्थित इस तालाब नुमा गड्ढे में नहाने गए थे।
बारिश की वजह से गड्ढा पूरी तरह से भरा था। नहाने गए बच्चों को तैरना नहीं आता था। गहरे पानी में चले जाने से दो बच्चे डूब गए। बच्चों ने घर जाकर घटना की जानकारी दी तो ग्रामवासी मौके पर पहुंच।
इसके बाद दोनों बच्चों निकालने का प्रयास किया गया। लेकिन जब बच्चों को निकाला नहीं जा सका, तो शाम करीब 6 पुलिस को सूचना दी। उन्हेल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। नागदा एसडीएम एसएन सोनी और सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे।
प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को निकाला गया। सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक फूलसी पिता अनित पारदी (8) निवासी मालीखेडी और समीर पिता भोईलाल पारदी (7) निवासी मालीखेडी हैं।