हस्तिनेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा आज होगी
खरसौदखुर्द | समीपस्थ ग्राम हात्याखेड़ी (हस्तिनापुर) में नव निर्मित हस्तिनेश्वर महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को पंडित विप्रबंधु के आचार्यत्व में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कर महाआरती की जाएगी। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा, साथ ही 500 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक भक्तों को महोत्सव में आने की अपील की है।