top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में हरिद्वार जैसे विकास की तैयारी:महाकाल की सवारी में लोक कलाकार और मंत्री भी रहेंगे

उज्जैन में हरिद्वार जैसे विकास की तैयारी:महाकाल की सवारी में लोक कलाकार और मंत्री भी रहेंगे


मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उज्जैन में आयोजित जन संवाद शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंस से सं‍बोधित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उज्जैन में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत चुने गए बाटिक प्रिंट के अलावा हैंडलूम, पॉवरलूम, कुटीर और फुटकर उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाए। जिले में मूर्तियां, पूजन सामग्री और वस्त्र बनाने के उपक्रम भी जल्द शुरू किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बाबा महाकाल की सवारी में अब जनजातीय जिलों के कलाकारों के अलावा मंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 1.47 करोड़ के चेक दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन का विकास अब स्थायी रूप से हरिद्वार की तर्ज पर किया जाए।

रीजनल कॉन्क्लेव में मिलेगी 64 नई इकाइयों की सौगात: जबलपुर। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में अधिकारियों के साथ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की समीक्षा बैठक की। बैठक में जानकारी दी गई कि विभिन्न क्षेत्रों में 64 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण 20 जुलाई को किया जाएगा, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलेगा। बैठक के प्रारंभ में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन की रूपरेखा पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया

Leave a reply