जन-संवाद शिविर : नगर निगम सभापति, संभागायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने किया जन-समस्याओं का निराकरण
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप जन-संवाद शिविरों के आयोजन की
पहल पर आज उज्जैन दशहरा मैदान के समीप आस्था गार्डन में जन-संवाद शिविर कार्यक्रम में आमजन की
समस्याओं के आवेदन का निराकरण किया गया। जन-संवाद शिविर में समत्व भवन भोपाल से वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के सम्बोधन के पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने
विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाल पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की
समस्याओं के प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथाशीघ्र किया जाये।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि
आमजन के द्वारा दिये गये आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाये। श्रीमती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री
डॉ.मोहन यादव के द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जन-संवाद शिविर की पहल की गई है, यह
प्रशंसनीय है। स्थानीय स्तर पर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका निदान जिला अधिकारी समय
पर करें।
संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने जन-संवाद शिविर में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की
शिकायतों का समय पर निराकरण करें। जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की समस्या न हो, उनको समय पर छात्रवृत्ति मिले, यह प्रयास किया जाना
सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष वार्ड-48 निवासी श्री धनसिंह ने आवेदन-पत्र देकर
अवगत कराया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इससे
पीएम आवास में उनका मकान अधूरा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को निर्देश
दिये कि आवेदनकर्ता को शीघ्र नियमानुसार राशि उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर ने उपस्थित समस्त विभागों
के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त समस्याओं के आवेदनों का निराकरण समय पर किया जाना
सुनिश्चित करें। कोई भी प्राप्त शिकायत लम्बित न रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा,
जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, श्री रूम पमनानी, श्री विशाल राजौरिया, श्री परेश कुलकर्णी आदि
जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।