जन-समस्याओं का निराकरण पूरी संवेदनशीलता से किया जाए : मुख्यमंत्री डॉ यादव विकास कार्यों को प्राथमिकता तय करते हुए उन्हें पूरा कराएं जन-सहभागिता को प्रोत्साहित कर सिंहस्थ के कार्यों को आगे बढ़ाएं लघु कुटीर उद्योगों को समान रूप से बढ़ावा मिले मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा में आयोजित जन-संवाद शिविर को किया सम्बोधित नागरिकों की समस्याओं का मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किया निराकरण
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के
नेतृत्व में नए संकल्प के साथ विकास का क्रम निरंतर जारी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका
विश्वास को अंगीकार करते हुए हम सभी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और
प्रशासनिक अधिकारी शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाएं। जन सामान्य की
मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ बिना विलंब के किया
जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन के आस्था गार्डन में आयोजित जन-संवाद शिविर को समत्व भवन से
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शिविर में उपस्थित नागरिकों
से संवाद कर उनके समस्याएं जानी और उनके निराकरण के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
स्व-सहायता समूह को 1 करोड़ 47 लाख की ऋण राशि वितरित
जन-संवाद शिविर में उज्जैन आजीविका स्व-सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ 47 लाख
ऋण राशि का चेक मुख्यमंत्री डॉ.यादव की ओर से वितरित किया गया। उज्जैन निवासी श्री बसंत कुमार ने
मुख्यमंत्री डॉ यादव को उनका नामांतरण नहीं होने, श्री संजय गोयल ने जिला कोर्ट में अतिरिक्त
संभागायुक्त की पदस्थापना ना होने से प्रकरणों के निराकरण में देरी, कल्पना देवी ने जाति प्रमाण पत्र
बनने में परेशानी आने की समस्या बताई। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जिला प्रशासन को कल्पना देवी
के जाति प्रमाण पत्र की समस्या का निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की
प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है, ताकि जाति प्रमाण पत्र के लाभ से कोई वंचित ना रहें। मुख्यमंत्री डॉ
यादव ने राजस्व कॉलोनी उज्जैन में सार्वजनिक रोड बंद होने की समस्या के भी निराकरण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति
श्रीमती कलावती यादव, श्री संजय अग्रवाल, श्री विवेक जोशी तथा संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री
नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक सहित सभी विभागों
के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।