top header advertisement
Home - उज्जैन << साधना और सेवा का पर्व चातुर्मास 20 जुलाई से शुरू 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकेंगे

साधना और सेवा का पर्व चातुर्मास 20 जुलाई से शुरू 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकेंगे


उज्जैन- जैन समाज में चातुर्मास 20 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस दौरान जैन साधु-साध्वी चार माह तक एक ही स्थान पर निवास कर आत्मसाधना करेंगे और करवाएंगे। प्रवचनों और त्याग-तपस्याओं का वातावरण बनेगा। जैन संतों के लिए यह आगमिक विधान है कि वे चातुर्मास काल में चार कोस अर्थात् शहर के प्राचीन चुंगी नाका की सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे से बाहर नहीं जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पक्खी पर्व होने के कारण चातुर्मास का शुभारंभ 20 जुलाई से है।

Leave a reply