top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करें - आयुक्त श्री आशीष पाठक

श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग पर की जाने वाली व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करें - आयुक्त श्री आशीष पाठक


उज्जैन- श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के दौरान की जाने वाली निगम से सम्बंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा ग्राण्ड होटल पर आयोजित आवश्यक बैठक में दिए गए। आपने कहा कि दिनांक 22 जुलाई 2024 से भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी निकाली जावेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी, सवारी के दौरान बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं दर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे श्रृद्धालाओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम से सम्बंधित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित की जाए।
आपने सम्बंधित अधिकारियों विशेषकर झोनल अधिकारियों, अतिक्रमण गैंग प्रभारी एवं सफाई अमले को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर कहीं भी नाली अथवा नाला खुला हुआ ना हो, सवारी मार्ग में आने वाले ऐसे भवन जो जर्जर एवं गिराउ अवस्था में है उन्हें चिन्हित किया जाकर सूचना बोर्ड लगाए जाएं, सवारी मार्ग पर आवश्यक संधारण एवं पेंचवर्क कार्य समय पूर्व सुनिश्चित किये जाए, सवारी मार्ग से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ की जाए, मार्ग में फायर ब्र्रिगेड की व्यवस्था हो, पथ प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए, पेयजल व्यवस्था अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर पानी के टेंकर खडे किये जाए, मार्ग संकेतक लगाए जाए, घाटों पर नदी में पानी गहरा है सम्बंधित सूचना बोर्ड लगवाए जाए साथ ही समस्त व्यवस्थाएं सेक्टरवार निर्धारित की जाकर समय पूर्व की जाना सुनिश्चित करें।
आपने मोहर्रम पर्व पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाकर निकास चौराहे, गीता कॉलोनी क्षैत्र, केडीगेट पर साफ सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित की जाए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी श्री डीएस परिहार, श्री साहिल मैदावाल, श्री राजकुमार राठौर, श्री दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेे।

Leave a reply