top header advertisement
Home - उज्जैन << गुप्त नवरात्रि की नवमी पर बगलामुखी में नवचंडी यज्ञ, कुमकुम अर्चना पूर्ण

गुप्त नवरात्रि की नवमी पर बगलामुखी में नवचंडी यज्ञ, कुमकुम अर्चना पूर्ण


उज्जैन- गुप्त नवरात्रि की महानवमी पर सोमवार को उज्जैन के भैरवगढ़ रोड स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी धाम मंदिर पर भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामानाथ जी महाराज के सान्निध्य में चल रहे नवचण्डी यज्ञ एवं कुमकुम अर्चना अनुष्ठान की पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर देवी का शृंगार कर महाआरती की गई। अनुष्ठान आचार्य पं राजेश शर्मा, पं गोपाल शर्मा ने संपन्न कराया। दर्शन के लिए उमड़े भक्तों को प्रसाद स्वरूप देवी का कुमकुम वितिरत किया गया।

Leave a reply