कैरियर काउंसलिंग योजना अन्तर्गत कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञ के पैनल गठन हेतु आवेदन-पत्र 25 जुलाई तक आमंत्रित
उज्जैन- मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा
शिक्षित बेरोजगार आवेदकों के लिये एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी महाविद्यालयों में
अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रोजगार व स्व-रोजगार सम्बन्धित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये चलाई जा
रही कैरियर काउंसलिंग योजना अन्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिये कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों का
पैनल गठन करने हेतु योग्यताधारी आवेदक अपना आवेदन-पत्र नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता,
अनुभव, मोबाइल नम्बर, रोजगार पंजीयन, पूर्ण बायोडाटा, पासपोर्ट साइज की फोटो 25 जुलाई की शाम 5
बजे तक कार्यालयीन दिवसों में समस्त प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित प्रति के साथ जिला रोजगार कार्यालय
153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के सामने जमा कर सकते हैं। पैनल का गठन योग्यता के मैरिट अंकों
एवं अनुभव के आधार पर होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि कैरियर काउंसलर मनोवैज्ञानिक के लिये मनोविज्ञान
विषय में स्नातकोत्तर अथवा काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा एवं किसी शासकीय या निजी संस्था में छात्र-
छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का एक वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं
विषय विशेषज्ञ के लिये सम्बन्धित विषयों में विशेषज्ञता एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव के
साथ प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं, रक्षा सेवा, प्रशिक्षण संस्थाओं, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्तियों,
विदेश शिक्षा एवं संस्थान, शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नौकरियां, स्व-रोजगार योजनाओं, कौशल पाठ्यक्रमों,
नेटवर्किंग द्वारा नौकरी पाठ्यक्रमों की जानकारी एवं काउंसलिंग देनी होगी। जिसके हेतु प्रति काउंसलिंग
अधिकतम एक हजार रुपये देय होगा।