नागदा में 1 घंटे तक बारिश:नपा का सफाई अभियान बेअसर, नालियां जाम; सड़कों पर भरा पानी
नागदा में मंगलवार सुबह सिर्फ 1 घंटे की तेज बारिश ने नपा की बारिश को लेकर की गईं तैयारियों की पोल खोल दी। नपा का सफाई अभियान बेअसर रहा।
नगर की कॉलोनियों में नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया। नलियों का पानी घरों के आगे से होता हुआ सड़कों पर बहने लगा और गंदगी सड़कों पर फैल गई। ओझा कॉलोनी गली 4 और 5 में नाली का पानी सड़क पर बारिश रुकने के दो घंटे बाद तक बहता नजर आया।
पुराने बस स्टैण्ड क्षेत्र में नगरपालिका तमाम कोशिशें असफल रही। यहां एक बार फिर जलभराव की स्थिति बन गई। पिछले सप्ताह भी थोड़ी देर गिरे पानी से यहां की सड़क जलमग्न हो गई थी। आज हुई बारिश के दौरान भी वही स्थिति नजर आई।
शहर में अब तक 10.4 इंच के करीब वर्षा हुई है। सामान्य रूप से कुल 36 इंच वर्षा पूरे मानसून के दौरान होना चाहिए। चम्बल नदी पर बने पीपलौदा बांध और नायन बांध तो भर चुके हैं। लेकिन नागदा स्थित हनुमान बांध का पूरी तरह भरना शेष है।
पिछले साल 13 जुलाई 2023 को सभी बांध पूरी तरह से भर चुके थे और चम्बल नदी मां चामुंडा माता मंदिर होते हुए बहने लगी थी। इस बार कम वर्षा के कारण नदी में अब तक बहाव नजर नहीं आ रहा।
नगरपालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने मामले में बताया कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों के जलभराव की समस्या का निराकरण कर दिया गया था। कुछ जगह जहां सुधार की