मैथ्स टीचर पर छेड़खानी की एफआईआर
उज्जैन जिले की बडनगर तहसील में सीएम राइज स्कूल के टीचर पर छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है। 11 जुलाई को 9वीं की छात्राओं ने स्कूल में मैथ्स पढ़ाने वाले टीचर पर बेड टच के आरोप लगाए थे।
शिकायत के बाद स्कूल के प्राचार्य ने जांच कराकर रिपोर्ट डीईओ को भेजी। डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने भी एफआईआर कर जांच शुरू कर दी है।
छात्राओं ने शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर गलत तरीके से छूने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कांत बैरागी ने विभागीय समिति बनाकर जांच की और सभी छात्राओं के बयान लिए। क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को भेजी गई थी।
बडनगर थाने के प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक जितेंद्र वर्मा के खिलाफ 75 (1) आई, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। यह बात भी सामने आई है कि शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर अन्य स्कूल में पदस्थ रहने के दौरान भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।