जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक वर्षा बड़नगर तहसील में 54 मिमी हुई, शिप्रा का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ
उज्जैन | रविवार को इंदौर में हुई तेज बारिश के कारण उज्जैन में शिप्रा उफान पर आ गई थी। आसपास के घाट व मंदिर जलमग्न हो गए थे। सोमवार को भी शिप्रा नदी का जलस्तर ज्यादा कम नहीं हुआ था। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 15 जुलाई की सुबह तक जिले की बड़नगर तहसील में सर्वाधिक वर्षा 54 मिमी हुई है। इस दौरान खाचरौद तहसील में 31 मिमी, नागदा में 5, तराना में 19 और माकड़ौन तहसील में 22 मिमी वर्षा दर्ज की। इस दौरान जिले में औसत 14.6 मिमी वर्षा हुई है। जिले में इस मानसून सत्र के प्रारंभ से अब तक औसत 181.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 289 मिमी वर्षा हुई थी। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 906.2 मिमी है। फोटो - अशोक मालवीय