जन संवाद शिविर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई
उज्जैन| उज्जैन दक्षिण विधानसभा में नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को जनसंवाद शिविर का आयोजन होगा। आस्था गार्डन, होटल सुराना पैलेस के पास सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले इस शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल शामिल होंगे। शिविर में प्रमुख रूप से सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग आदि के स्टाल लगाए जाएंगे।