प्रशासन व नगर निगम में हड़कंप मच:सिर्फ वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज डालकर खोल दिए थे देवास डेम के गेट, शिप्रा में अचानक बाढ़
अधिक बारिश से देवास में शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया था। यहां बांध के दो गेट खोले लेकिन उज्जैन के अधिकारियों को सूचना नहीं दी। सिर्फ वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाल दिया गया था। रविवार सुबह जब जलस्तर बढ़ने लगा तो पुलिस, प्रशासन व नगर निगम में हड़कंप मच गया। गुप्त नवरात्रि की अष्टमी होने से श्रद्धालु शिप्रा का पूजन व स्नान कर रहे थे। आनन-फानन में निगम के अफसरों ने टीम भेजकर छोटे पुल के दोनों ओर आवाजाही बंद कराई। तब तक पार्किंग में खड़े वाहन भी पानी की चपेट में आ गए थे।
बेहतर समन्वय नहीं होने से बनी स्थिति: देवास के अफसरों का कहना है कि हम जब भी गेट खोलते हैं वॉट्सएप ग्रुप पर ही सूचना देते हैं लेकिन निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने बताया कि हमें सूचना नहीं मिली। कंट्रोल रूम को भी सूचना देनी चाहिए। उधर, सूचना नहीं देने पर कलेक्टर नीरज सिंह ने कंट्रोल रूम प्रभारी को नोटिस जारी कर दिया है।