top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में तेज बारिश, निचले इलाकों की सड़कें डूबीं

उज्जैन में तेज बारिश, निचले इलाकों की सड़कें डूबीं


अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे उज्जैन शहर में मंगलवार सुबह तेज पानी गिरा। तड़के से ही आसमान में घने काले बादल थे, जो 2 घंटे तक झमाझम बरसे। इसके बाद धूप खिल आई।

बारिश के पानी से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के नीलगंगा, एटलस चौराहा, केडी गेट, फ्रीगंज, दशहरा मैदान सहित कई निचले इलाकों की सड़कें डूब गईं। एटलस चौराहे पर इतना पानी था कि कई लोगों ने अपने वाहन वापस मोड़ लिए। कई लोगों की गाड़ियां बारिश के पानी के कारण बंद हो गईं।

उज्जैन में 24 घंटे (सोमवार सुबह 8.30 से मंगलवार सुबह 8.30) बजे तक 1.88 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। सोमवार रात को उज्जैन का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। हवा की गति 2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग की मानें तो एक - दो दिन में बादलों की आवाजाही के बीच इसी तरह बारिश की संभावना है।

Leave a reply