भोपाल में राजा भोज म्यूजियम या रिसर्च सेंटर बनेगा:CM डॉ. यादव ने ली पर्यटन बोर्ड की मीटिंग; मेले, नृत्य-फिल्म शूटिंग को लेकर भी चर्चा
भोपाल में राजा भोज की विधाओं और साहित्य पर आधारित रिसर्च सेंटर या म्यूजियम सेंटर बन सकता है। सोमवार को CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में पर्यटन बोर्ड को प्लान बनाने को कहा है। उन्होंने सोमवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक को संबोधित किया, और पर्यटन बोर्ड की संरचना, दायित्वों, निवेश संवर्धन की नीतियों, प्रचार-प्रसार और पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- भोपाल में राजा भोज की कलाओं और साहित्य पर आधारित रिसर्च सेंटर या म्यूजियम बनाने की योजना पर कार्य करें। युवाओं को आकर्षित करने वाली साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा दें। प्रदेश में फिल्मांकन के लिए आने वाले प्रोडक्शन हाउस और कलाकारों से समन्वय कर प्रदेश की अच्छी योजनाओं और उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।