top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी वर्षा की कामना के लिए मनाई उज्जयिनी

अच्छी वर्षा की कामना के लिए मनाई उज्जयिनी


वर्षा के नहीं होने से चिंचित व्यापारियों ने सोमवार को इंद्रदेव को खुश करने के लिए व्यापार का अवकाश रखकर उज्जयिनी मनाई।

सुबह से नागदा व्यापारी संघ, व्यापारी महासंघ और सामाजिक संगठनों से जुड़े गणमान्य परिवार के साथ चंबल तट स्थित सिद्ध मनकामेश्वर हनुमान मंदिर पहुंचे। दिनभर पारिवारिक आयोजन के बीच अच्छी वर्षा के लिए भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इसी प्रकार मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर भी लोगों ने उज्जयिनी मनाई।

किराना व्यापारी संघ के सदस्य नागदा से 12 किमी दूर डेलनपुर हनुमान मंदिर पहुंचे। शाम पांच बजे मंदिर में आरती कर भरपूर वर्षा की प्रार्थना की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।

Leave a reply