top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान के नव-विवाहित जोड़े ने विवाह के सुअवसर पर 7 फेरे के तुरन्त बाद चिन्तामन गणेश मन्दिर में किया पौधारोपण पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान के नव-विवाहित जोड़े ने विवाह के सुअवसर पर 7 फेरे के तुरन्त बाद चिन्तामन गणेश मन्दिर में किया पौधारोपण पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से प्रदेश में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान
जन-आन्दोलन बन गया है। उज्जैन में चारों ओर व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। समाज के
हर वर्ग, हर आयु का व्यक्ति इस अभियान से जुड़ गया है। इसी अनुक्रम में अभियान से प्रेरित होकर
राजस्थान के नव-विवाहित जोड़े श्री विशाल दर्जी-श्रीमती यशिका खत्री ने चिन्तामन गणेश मन्दिर में अपने
विवाह के सुअवसर को यादगार बनाते हुए सात फेरों के तुरन्त बाद अशोक के पौधों का रोपण किया। इसके
साथ ही उन्होंने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया। इसी क्रम में चिन्तामन गणेश मन्दिर प्रशासक श्री
अभिषेक शर्मा ने भी मंदिर परिसर में अशोक का पौधा रोपकर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया और
वायुदूत अंकुर एप डाउनलोड कर पौधरोपण की फोटो भी अपलोड की। इस अवसर पर पुजारी गणेश गुरु, श्री
पलाश राय, श्री बने सिंह उपस्थित रहे।
नवविवाहित दम्पत्ति ने बताया कि “आज हम अपने विवाह के लिये राजस्थान से चिन्तामन गणेश
मन्दिर आये थे। हमें लगातार ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जानकारी प्राप्त हो रही थी कि सभी
अपनी मां के नाम एक पौधे का रोपण कर रहे हैं। इसी से प्रेरणा लेकर हमने भी नव-विवाहित जीवन में
प्रवेश करने से पहले पौधारोपण किया और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।”

Leave a reply